ताल/ वहीद खान/ कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना में सोयाबीन फसल की नीलामी रुक जाने से नाराज़ आक्रोशित किसानों द्वारा ताल कृषि उपज मंडी के अंदर नारेबाजी करते हुए मंडी के बाहर किसानों ने नारे बाजी कर ताल जावरा रोड पर बीच रोड पर सड़क पर नीचे बैठकर जमकर खुलेआम नारेबाजी कर कुछ समय करीब आधा घंटे के लिए मुख्य सड़क मार्ग आम रोड जाम कर आवागमन रोक दिया । और फिर पुलिस ,व प्रशासन किसान नेताओं के द्वारा किसानों को समझाईश देने पर वे माने व फिर आवागमन चालु कराया गया । उसके उपरांत मंडी में पुनः नीलामी चालू की गई। किसानों का आरोप था कि कृषि उपज मंडी के शेडों के नीचे कुछ व्यापारियों का माल पड़ा हुआ है, उसे हटाया जावे,व केंटीन में किसान भोजन की उचित सही सही समय पर व्यवस्था कराई जावे , किसानों को सस्ता भोजन नहीं मिल रहा है,व नीलामी का समय शाम साढ़े पांच बजे तक का था तो फिर साढ़े तीन पोने चार बजे के लगभग ही व्यापारीगण के द्वारा नीलामी बंद क्यों करदी गई। जबकि मौसम खुला हुआ था। सूचना मिलते ही तत्काल ताल तहसीलदार कृषि उपज मंडी भार साधक अधिकारी निर्भय सिंह पटेल ने कृषि उपज मंडी पर आकर किसानों से चर्चा की।
ईस संबंध में कृषि उपज मंडी कार्यालय के कर्मचारी कैलाशचंद्र सांखला द्वारा दैनिक प्रसारण प्रतिनिधि वाहिद खांन पठान को बताया गया कि बारिश होने के कारण व्यापारियों द्वारा कृषि उपज मंडी में नीलामी का कार्य रोक दिया गया था। जिस कारण किसानों के द्वारा रोड जाम किया गया था, परंतु किसान नेता व पुलिस प्रशासन द्वारा उनको समझाइए देने के उपरांत वे मान गए और फिर आवागमन चालू करवाते हुए कृषि उपज मंडी में पुनः सोयाबीन फसल की नीलामी शुरू करवाई गई। वही भोजन शाला के मामले को लेकर किसान भोजन कैंटीन पर प्रत्यक्ष रूप से जानकारी लेने पर उनके संचालक द्वारा बताया गया कि आज दिन में भोजन राशन खत्म हो गया था, उसको बनवाने के लिए कैंटीन बंद किया गया था परंतु नियमित रूप से किसानों को भोजन की थाली दी जा रही है।
Category:
भावांतर योजना में नीलामी रुक जाने से नाराज किसानों ने आधा घंटे तक रोड जाम किया
← Back to Homepage