पिपलियामंडी (रवि पोरवाल) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शारदा पब्लिक स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना रहा।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी धर्मेश यादव, सब इंस्पेक्टर मूलचंद धाकड़, आरक्षक वाजिद खान एवं रिटायर्ड फौजी सुनील चौधरी सहित पुलिस दल ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहना आज के समय की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से सावधान रहने और अपने व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा करने की समझाइश दी गई।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ एकता दौड़ लगाई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश गेहलोत ने इस आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में देशप्रेम और सामाजिक जागरूकता का संदेश देते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Category:
पिपलियामंडी में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
← Back to Homepage