भवानीमंडी (जगदीश पोरवाल) पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन से अवैध देशी शराब के 40 कार्टुन (1920 पव्वे) जप्त किये गये,शराब तस्कर मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार एंव शराब तस्करों के विरूद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार एंव शराब तस्करी की खरीद-फरोख्त, परिवहन, एवं निर्माण से संबधित अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्व जिला स्पेशल टीम व जिले के समस्त थानाधिकारीयों को थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देशित किया हुआ है।
इन्ही निर्देशों की पालना में इंचार्ज थाना भवानीमंडी ने 31 अक्टुम्बर को राजकुमार हैड कानि 29 मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त गोटावाली कोलोनी से अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुये तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक कार RENAULT TRIBER को जप्त कर कार से अवैध देशी शराब के 40 कार्टुन (1920 पव्वे) बरामद किये गये। अवैध देशी शराब में तस्कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
Category:
अवैध देशी शराब के 40 कार्टून जप्त किये , आरोपी कार छोड़कर हुआ फरार ।
← Back to Homepage